बैतूल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा टल गया। ग्राम खंबारा घाट के पास इंदौर से उड़ीसा जा रहे लहसुन से भरे आयशर ट्रक के केबिन में अचानक भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 1:40 बजे की है। आग इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MH 40 CT 6154 लहसुन की खेप लेकर उड़ीसा जा रहा था। खंबारा घाट के समीप पहुंचते ही ट्रक के केबिन से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में आग की लपटें दिखाई देने लगीं। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। इस दौरान उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन वह सुरक्षित है।

आग की चपेट में आने से ट्रक के केबिन सहित इंजन वाला अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारी मनोज सिंह, दीपक अहिरवार और सुमित पूरी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण ट्रक का सामने का हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया।

आगजनी की घटना के चलते कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। आग बुझाए जाने के बाद मार्ग को पुनः सुचारू कराया गया। प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित