भीलवाड़ा , अक्टूबर 01 -- तेलंगाना के गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह ने कहा है कि पूरे राजस्थान में हर रोज लव जिहाद का षड्यंत्र रचा जा रहा है, इसे रोकने के लिए सख्त कानून और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

श्री राजा बुधवार को राजस्थान में भीलवाड़ा के हरिसेवा धाम में दुर्गाशक्ति अखाड़ा के नौवें स्थापना दिवस समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में भी इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने के लिये कठाेर कदम उठाने होंगे। सख्त कार्रवाई के बिना लवजिहाद नहीं रुकेगा।

जयपुर के एक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर फाड़ने और संघ कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा करते हुए श्री टी राजा ने कांग्रेस की युवा शाखा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, " संघ को समझो, नफरत मत करो। अगर अंग्रेजों के जमाने में संघ कार्यकर्ता नहीं लड़ते, तो आज आपके पूर्वज अंग्रेजों के घरों में नौकर होते। संघ देश और समाज की सेवा करता है, नफरत नहीं फैलाता। "हाल ही में पारित धर्मांतरण कानून पर उन्होंने कहा कि कानून सिर्फ कागज पर नहीं होना चाहिए। जब तक इसे सख्ती से लागू नहीं किया जायेगा, धर्मांतरण के षड्यंत्र रुकने वाले नहीं हैं।

समारोह में दुर्गाशक्ति अखाड़ा की बहनों ने अखाड़ा प्रदर्शन, शस्त्र पूजन और कटार दीक्षा दी। आयोजन के दौरान दुर्गा शक्ति अखाड़ा की 2100 कन्याओं को कटार दीक्षा दी गयी, जो अखाड़ा परंपरा में नारी सशक्तीकरण का प्रतीक मानी जाती है। इसके साथ ही आठ हजार कन्याओं के लिए कन्या भोज का आयोजन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित