ललितपुर , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के गिरार क्षेत्र में गुरूवार को हाईटेंशन विद्युत लाईन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसका पुत्र और भाई गंभीर रुप से झुलस गये।
पुलिस ने बताया कि ग्राम इमलिया कला निवासी महीप (36) घर के पास से निकली हाईटेंशन विधुत लाइन कटिया लगाने का प्रयास कर रहे थे कि केबिल में करंट आने से महीप झुलस गया, जब उसके भाई मनोज व पुत्र सुमित उसे बचाने के लिए गये, तो वह दोनों झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महीप को मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित