ललितपुर , अक्टूबर 01 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में माँ बेटे की मौत हो गई जबकि देवरानी घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम चीरा निवासी शिमला (40) अपनी देवरानी सोमवती (35) और पुत्र नीकिश (22) के साथ बाईक द्वारा मुख्यालय पर पूजन की सामग्री खरीदने के लिए आये हुये थे। सामग्री लेकर तीनों बाईक पर सवार होकर अपने घर चीरा वापिस जा रहे थे कि राजमार्ग-44 पर स्थित अमरपुर मंडी के पास सामने से आ रहे मिनी लोडर ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार तीनों घायल होकर बाईक सहित गिर गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित