ललितपुर , जनवरी 02 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर के मड़ावरा क्षेत्र में शुक्रवार को चार पहिया वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि थाना मड़ावरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम प्यासा निवासी नीतेश उर्फ भज्जू (30) किसी कार्य से मड़ावरा आया था। जब वह अपने घर वापिस लौट रहा था, तभी तहसील के सामने पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर बाईक सहित गिर गया।

प्रभारी तहसीलदार मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उसे अपने सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया व सूचना पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित