ललितपुर , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली ललितपुर के मुहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी लक्ष्मण कुशवाहा (30) तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम कड़ेसराकलॉ अपनी ससुराल में त्यौहार पर आया था। लक्ष्मण मिठाई खरीदने तालबेहट गया था, जब मिठाई लेकर जब वह वापिस कडेसराकलाँ लौट रहा था, तभी टेकरी रोड पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित