ललितपुर , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज रविवार को मछली पकड़ते समय खदान में भरे पानी में डूबकर युवक की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम रजवारा निवासी अशोक रैकवार 33 वर्ष अपने ग्राम में स्थित पानी से भरी खदान में मछली पकड़ने गया हुआ थावह खदान के बाहर अपनी चप्पल व कपड़े रखकर मछली पकड़ने पानी के अंदर चला गया व इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जब वह देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला, जब परिजन खदान के पास से गुजरे तो खदान के बाहर उसके कपड़े व चप्पल देखकर उसके पानी में डूबने का शक हुआ व सूचना पुलिस को दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित