ललितपुर , दिसम्बर 04 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को बाईक की टक्कर से किसान की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ग्राम घटवार निवासी चंदन कुशवाहा (45) घरेलू सामान लेने के लिये अपने साथी की बाईक से कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम मसौरा बैरियर पर पहुंचा और वहां से पैदल सड़क पार कर रहा था कि तभी आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसें टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गया, जब वहां उपस्थित लोगों ने देखा तो 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाकर उसके परिजनों को सूचना दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित