ललितपुर , अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दो बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर में युवक की मौत हो गई जबकि मासूम समेत चार लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि मुहल्ला तालाबपुरा निवासी बृजेन्द्र अहिरवार अपने साथी अंकित यादव (20) के साथ कोतवाली जाखलौन के ग्राम से ललितपुर वापिस आ रहे थे कि देवगढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम बरखेड़ा के निकट नहर की पुलिया पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाईक ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित