ललितपुर , दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज बुधवार को दो बाईकों की हुई आमने सामने टक्कर में साले की मौत हो गई एवं जीजा घायल हो गया।

सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पटौरा कलां निवासी अजय रायकवार 23 वर्ष व मध्य प्रदेश के अशोकनगर अंतर्गत कुटेरा निवासी अपने जीजा गोलू 28 वर्ष के साथ अपनी अलग-अलग बाईकों से अपने रिश्तेदार के यहां शादी में ग्राम पंचौरा गये थे व शादी में शामिल होकर वह दोनों अपनी-अपनी बाइकों से ललितपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी ग्राम मड़वारी के पास सामने से आ रही बाइक ने अजय की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर बाईक सहित गिर गया व पीछे से आ रहे गोलू की बाइक सड़क पर गिरी अजय की बाइक से टकरा गई, जिससे गोलू भी घायल होकर बाईक सहित गिर गया, जब वहां पर उपस्थित राहगीरों ने देखा तो 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त अजय को मृत घोषित कर दिया व घायल गोलू को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक अजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजकर जांच प्रारम्भ कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित