ललितपुर , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को विवाहित महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने ससुरालजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम बुदावनी निवासी कल्पना (23) पत्नी सुरेन्द्र राजपूत का शव उसकी ससुराल के घर के कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला, जब मायके वालों को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी।

मृतका के भाई ऊधम सिंह ने बताया कि उसकी बहिन आत्महत्या नहीं कर सकती व ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने के गम्भीर आरोप लगाये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है व मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित