ललितपुर , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज रविवार को बाईक के सामने अचानक बछड़े के आने से बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से युवक की मौत हो गई व साथी गंभीर घायल हो गया।
थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम पिपरिया वंशा निवासी चंद्रपाल (20) अपने ही ग्राम में रहने वाले पड़ोसी जयपाल (21) के साथ अपने ग्राम से सवार होकर जाखलौन जा रहे थे, जब वह बरखेरा की नहर के पास पहुंचे थे तभी गौवंश का बछड़ा बाइक के सामने आ गया एवं बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई व दोनों गंभीर घायल होकर बाइक सहित गिर गए जब स्थानीय राहगीरों ने देखा तो 108 एंबुलेंस बुलाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षणोंपरान्त चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया व जयपाल की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के उपरांत झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित