ललितपुर , नवम्बर 07 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को राजमार्ग पर पलटे ट्रक से एक कुंतल 78 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट अंतर्गत राजमार्ग-44 पर स्थित ग्राम टेकरी के पास ट्रक के गलत साइड से तेज रफ्तार के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया व ड्राईवर मौके से भाग गया। उसमें रखे गांजे से भरे बोरे गिर गए, जब राहगीरों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने गांजा बरामद कर ट्रक में मिले दस्तावेजों के आधार पर ट्रक मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित