ललितपुर , नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शुक्रवार को दाल मिल में कार्य कर रहे मजदूर की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई।
थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ोरा निवासी सुशील यादव (30) पुत्र जुझार सिंह सदर कोतवाली अंतर्गत चंदेरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दाल मिल में मजदूरी कर रहा था एवं वह सीढ़ियों के नीचे गिरकर घायल हो गया, जब वहां पर उपस्थित मजदूरों ने देखा तो सूचना मिल मालिक अनुपम को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मिल मालिक अनुपम घायल सुशील को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि मृतक मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरान्त ही सच्चाई का पता चल सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित