ललितपुर , नवम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार को एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से ट्रैक्टर चालक पुत्र की मौत हो गई एवं पिता घायल हो गया।
थाना नाराहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम गौना निवासी फूल चंद्र (27) अपने ट्रैक्टर की ट्राली में अपने पिता रामदयाल के साथ खेत पर गेहूं का बीज रखने के लिए गया था। वह बीज रखकर वापिस आ रहा था, तभी रास्ते में ग्राम मनुआ तालाब के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में भरे पानी में पलटकर गिर गया।
राहगीरों ने देखा तो ट्रैक्टर के नीचे दबे फूलचंद व रामदयाल को बाहर निकाला एवं उपचार हेतु ग्राम गौना के चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने फूलचंद्र को मृत घोषित कर दिया एवं उसके पिता रामदयाल को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कर लिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फूलचंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित