ललितपुर , अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से किताब काराेबारी की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला गांधीनगर निवासी अमित गुप्ता (48) की बेटी भोपाल से ट्रेन से आ रही थी।अमित अपनी बेटी को लेने के लिये रेलवे स्टेशन गया हुआ था। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आ रही ट्रेन से अपनी बेटी को लेने के लिये ब्रिज से न जाकर रेल पटरी पार कर रहा था कि तभी झांसी से भोपाल जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित