ललितपुर , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बी.ए. द्वितीय की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विरधा निवासी संध्या (20) बी.ए. द्वितीय की छात्रा थी, ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिये बिरधा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित