ललितपुर , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सौजना क्षेत्र में गुरूवार को चैकडैम के पानी में गिरने से मासूम भाई-बहिन की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सौजना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुढ़ा भदौरा निवासी रामकिशन उर्फ सोनू बुनकर के माता-पिता खेत पर बोई मटर की फसल में खाद डालने गये हुये थे। इस दौरान रामकिशन का एक पुत्र व दो पुत्री अपने दादा-दादी के पीछे खेत पर पहुंच गए। दादा-दादी खेत पर खाद डालने में व्यस्त हो गए, उसी समय खेत के पास स्थित चैकडैम पर तीनों भाई बहिन पहुंच गये। बड़ी बहिन दीक्षा (12) अपने भाई सतेन्द्र (8) के साथ चैकडैम के पास गई। वहां पर दोनों के पैर फिसलने से दोनों मासूम चेकडैम के पानी में गिर गये। उनकी छह वर्षीय छोटी बहिन जो चैकडैम के पास खड़ी थी, ने देखा तो जाकर दादा दादी को बताया, तब दादा-दादी चैकडैम पर पहुंचे व पानी में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकालकर उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित