ललितपुर, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के नाराहट क्षेत्र में शनिवार को लापता ग्रामीण का शव कुएं के पानी में उतराता मिला।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के मोहल्ला फूलबाग निवासी कल्याण अहिरवार (30) बीते 20 सितंबर को अपनी ससुराल कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम पटसेमरा में साले की तेरहवीं में आया हुआ था जहां से वह लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। 24 सितंबर को उसकी पत्नी रजनी ने पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित