ललितपुर , अक्टूबर 02 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के गिरार क्षेत्र में गुरुवार को खेलते समय कुयें में गिर कर मासूम की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गिरार निवासी बादल अहिरवार (8) अपने घर क़े पास बच्चों क़े साथ खेल रहा था। खेलते खेलते वह पास में स्थित कुयें में गिर गया, जब बच्चों ने बादल को कुयें में गिरते देखा तो शोर मचाया व सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बादल को कुएं से बाहर निकाला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित