ललितपुर , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सौजना क्षेत्र में शुक्रवार को खेत पर बने कुएं में गिरने से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सीतापुर निवासी लक्ष्मण (65) अपने खेत पर बनी झोपड़ी में रहकर खेती का कार्य व रखवाली करता था व खाना खाने के लिये सुबह व सायं अपने घर जाता था। आज जब वह खाना खाने घर नहीं आया तब परिजन खाना लेकर खेत पर पहुंचे, लेकिन वह खेत पर नहीं दिखा, परिजनों ने उसकी खोज शुरु की,तो उसका शव कुएं के पानी में उतराता दिखा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित