ललितपुर , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द निवासी शिवनारायण कुशवाहा अपनी पुत्री रक्षा कुशवाहा (17) के साथ खेत पर जानवरों को चारा डालने गए थे। रक्षा ने पिता से घर जाने की इजाजत ली और घर में आकर भूसा रखने वाले कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

पिता जब घर लौटे और काफी देर तक बेटी दिखाई नहीं दी तब वह भूसा वाले घर में गये तो उन्होंने रक्षा को छत के कुंदे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका देखा, तब पिता शिवनारायण ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से रक्षा को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि किशोरी द्वारा आत्महत्या किन कारणों से की गई है, उसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित