ललितपुर , दिसम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को कार की टक्कर से बाईक चालक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के ईशागढ़ जनपद के ग्राम भियांखेड़ी निवासी रविन्द्र (27) व उसी ग्राम के अभिषेक (23) बाईक से ललितपुर किसी कार्य से आये हुये थे। अपना कार्य निपटाकर बाईक से अपने ग्राम वापिस जा रहे थे कि सदर कोतवाली अंतर्गत राजघाट मार्ग पर स्थित ग्राम चौरसिल के पास कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित