ललितपुर , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज रविवार को कपड़े धोते समय पानी से भरी गहरी खदान में डूबने से महिला की मौत हो गई। कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोंखरा निवासी द्रोपती 22 वर्ष पत्नी श्रीपत अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित पानी से भरी खदान पर कपड़े धोने गई थी।

वह कपड़े धोते समय वह अनियंत्रित होकर खदान में गिरकर पानी में डूब गई, जब वहाँ पर उपस्थित ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी में ढूंड़ने का प्रयास किया लेकिन गहराई अधिक होने से ढूंडने में सफल नहीं हुये, तब सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला के शव को खदान के पानी से बाहर निकलवाया। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि खदान के पानी में डूबी मृत महिला के शव को गोताखोरांे से बाहर निकलवाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच प्रारम्भ कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित