ललितपुर , जनवरी 08 -- उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से अपने घर पैदल जा रहे मजदूर की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राजघाट रोड पर स्थित ग्राम टोरिया निवासी सुम्मे (60) कार्य से भरतपुरा गया हुआ था। मजदूरी करने के बाद वह पैदल अपने घर जा रहा था, जब वह ग्राम मड़वारी के पास पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर मौके से भाग गया। वहां से निकल रहे लोगों ने घायल सुम्मे को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित