टिहरी गढ़वाल, नवम्बर 06 -- त्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के नगर पंचायत लम्बगांव और आसपास के गांवों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर रात गुलदार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3, राजकीय महाविद्यालय नोघर की बाउंड्री के पास मेन रोड पर आराम करते देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन विभाग अब तक गुलदार को पकड़ने में असफल रहा है।
पिछले दो से तीन वर्षों में गुलदार अब तक चार महिलाओं और एक बालिका पर जानलेवा हमला कर चुका है। इनमें एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हुई थीं। लगातार हो रहे हमलों के चलते ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। महिलाएं और बच्चे खेतों या रास्तों पर जाने से डर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की कार्रवाई केवल निरीक्षण तक सीमित है। विभाग का दावा है कि इलाके में कैमरे लगाए गए हैं और गुलदार को जल्द ट्रेस किया जाएगा, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ कैमरे लगाने से समस्या हल नहीं होगी। उन्होंने कैमरों की संख्या बढ़ाने, पिंजरे लगाने और गुलदार को आदमखोर घोषित कर पकड़ने या ट्रांसफर करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे वन विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित