श्रीनगर , अक्टूबर 25 -- केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शनिवार को ऐतिहासिक पहली पासिंग-आउट परेड में कुल 453 प्रशिक्षु, सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करके लद्दाख पुलिस में शामिल हुए। इनमें 209 महिला कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
स्टोंग-सर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस परेड को संबोधित करते हुए लद्दाख के राज्यपाल कविंदर गुप्ता ने इसे भारत की सबसे युवा पुलिस बल की यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर करार दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित