श्रीनगर, सितंबर 25 -- हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने गुरुवार को कहा कि लेह में हिंसक झड़पें 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के एकतरफा फैसले और उसके बाद राज्य का दर्जा देने के वादे को न निभाने का सीधा नतीजा है।

लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुये हिंसक प्रदर्शनों में बुधवार को लेह में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित