जम्मू , नवंबर 17 -- देश की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने सोमवार को लद्दाख की पूर्वी सीमा पर विश्व प्रसिद्ध पैंगोंग झील के पास स्थित दो सबसे दूरस्थ गांवों मान और मेराक में अपने नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की।
कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ एयरटेल इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और दुर्गम क्षेत्र में विश्वसनीय मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली पहली सेवा प्रदाता बन गयी है।
लद्दाख की पूर्वी सीमा पर मान और मेराक गांवों के बीच फैले इस क्षेत्र में लंबे समय से कोई कनेक्टिविटी नहीं थी। किसी प्रकार का दूरसंचार नेटवर्क न होने से यहां से लोग शेष दुनिया से कटे हुए थे। लगभग 50 किलोमीटर का विशाल कॉरिडोर कवरेज से वंचित रहा है। इन गांवों में हाई-स्पीड नेटवर्क का विस्तार बड़ा बदलाव लाने वाला है। यह स्थानीय निवासियों, सुरक्षा बलों और पर्यटकों को कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।
एयरटेल ने बताया कि इस विस्तार के साथ चुशूल और पैंगोंग त्सो के बीच के पूरे मार्ग पर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो गयी है। इससे विश्व प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पर्यटन की संभावनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित