लेह , अक्टूबर 20 -- लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने सोमवार को लेह के रिनचेन ऑडिटोरियम में फायर एंड फ्यूरी कोर के सैन्य कर्मियों के साथ दिवाली मनाई और देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों को शुभकामनाएं दीं।

उपराज्यपाल ने सीमा पर विषम मौसम और कठिन परिस्थितियों में सेवारत जवानों के साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कारगिल और सियाचिन के वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की संप्रभुता की रक्षा में उनके सर्वोच्च बलिदान को स्वीकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित