श्रीनगर, सितंबर 26 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और केंद्र सरकार पर लद्दाख के लोगों से किए गए वादों से मुकरने का आरोप लगाया, "जैसा उसने जम्मू-कश्मीर में किया था।"श्री अब्दुल्ला ने कहा कि श्री वांगचुक के ख़िलाफ़ कार्रवाई अपेक्षित थी। उन्होंने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, "ज़ाहिर था कि वे ऐसा कुछ करेंगे।"मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की तरह लद्दाख के लोगों से भी वादे किए थे। उन्होंने दावा किया, "मुझे समझ नहीं आता कि केंद्र सरकार वादे करने और फिर उन्हें पूरा न करने के लिए क्या मजबूर करता है। हिल काउंसिल चुनावों से पहले, एक केंद्रीय मंत्री लेह गए थे ताकि लोगों को अपना बहिष्कार वापस लेने और चुनाव में भाग लेने के लिए मना सकें। लोगों से कुछ वादे किए गए थे। उन्होंने न केवल चुनाव में भाग लिया बल्कि भाजपा को भी सफल बनाया। फिर भी वे वादे अधूरे हैं।"जम्मू-कश्मीर के साथ तुलना करते हुए श्री अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोगों ने भी चुनावों में हिस्सा लिया था और नई दिल्ली के आश्वासनों के आधार पर सरकार बनाने में मदद की थी, लेकिन बाद में वे वादे अधूरे रह गए।
उन्होंने भाजपा के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह लद्दाख में अशांति को "उचित" ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि स्थिति क्यों बिगड़ी।
श्री अब्दुल्ला ने कहा, "मैं हिंसा को उचित क्यों ठहराऊँ? विपक्ष के नेता (जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सुनील शर्मा) को यह बताना चाहिए कि हालात इस स्तर तक कैसे पहुँच गए। वे बहाने ढूँढ़ते हैं और जब उनकी गलती होती है, तो वे दूसरों पर दोष मढ़ देते हैं। मैं लद्दाख का उपराज्यपाल नहीं हूँ, इसकी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी नहीं है।"उन्होंने कहा कि लद्दाख में अशांति केंद्र द्वारा किए गए अधूरे वादों का नतीजा है। उन्होंने पूछा, "उन्हें यह बताना होगा कि उन्होंने लद्दाख के लोगों से किए गए वादों पर अमल क्यों नहीं किया। उसी तरह, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हमसे किए गए वादे कभी पूरे नहीं किए। आखिरकार भाजपा की क्या मजबूरी है?"भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने को पार्टी के राजनीतिक भविष्य से जोड़ दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित