अलवर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में अलवर के रिवाज रिसोर्ट में लघु उद्योग भारती की ओर से शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय उद्यमियों और महिला स्वावलंबन से जुड़ी इकाइयों ने अपनी कला और उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी।
कार्यक्रम में कुल 40 स्टॉल लगाये गये, जिनमें हस्तशिल्प, परिधान, घरेलू उत्पाद, आभूषण, खाद्य उत्पाद सहित विभिन्न उद्योगों की विविधता देखने को मिली।
कार्यक्रम की संयोजिका रूपाली गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करना और स्थानीय उद्यमियों को मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने हुनर को समाज के सामने प्रस्तुत कर सकें और बाजार से सीधा जुड़ाव बना सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल उद्यमियों को लाभ मिलता है बल्कि लोगों को भी स्थानीय स्तर पर बेहतर और सस्ते विकल्प उपलब्ध होते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पहुंचकर स्टॉल्स का अवलोकन किया और उत्पादों की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किये जायेंगे, ताकि अलवर में लघु उद्योगों को नयी पहचान मिल सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित