टिहरी , दिसंबर 12 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में लखपति दीदी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान को विभागवार कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक टीम को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना की सफलता के लिए जागरूकता एवं जनभागीदारी बढ़ाना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) को पशुचिकित्साधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर डेयरी पशुपालकों को स्वास्थ्य सेवाओं, पोषक पशुचारे, टीकाकरण एवं वैज्ञानिक पशुपालन के लाभों से जोड़ने हेतु क्षेत्रवार बैठकें आयोजित करने को कहा। उन्होंने जिला में मांग-आधारित उत्पादन को बढ़ावा देने, कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा निजी क्षेत्र की सहभागिता को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। साथ ही कीवी मिशन के अंतर्गत कीवी उत्पादन विस्तार और एसएचजी आधारित होमस्टे के संभावित क्षेत्रों की मैपिंग पर जोर दिया।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक ने लखपति दीदी पहल के गटक, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, सीआरपी नियुक्ति, आय ट्रैकिंग, वित्तीय समावेशन तथा क्रेडिट सपोर्ट से जुड़े नवीनतम जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, विभिन्न ब्लॉकों के बीडीओ, रीप परियोजना टीम, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. शर्मा, आरबीआई और आरसेटी प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित