लखनपुर , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ के लखनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर उपकापारा स्थित रेड नदी पुलिया के नीचे सोमवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर लगभग 12:00 बजे स्थानीय ग्रामवासियों ने पुलिया के नीचे तैरते हुए शव को देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नदी से निकालकर मौके से बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित