लखनऊ, सितंबर 29 -- लखनऊ से होकर अब राजस्थान और दिल्ली की आवाजाही ट्रेन के जरिये और आसान हो जाएगी। रेलवे प्रशासन ने सोमवार से बिहार के छपरा से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें से एक ट्रेन छपरा से लखनऊ होते हुए दिल्ली के आनंद विहार जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन दरभंगा से मदार (राजस्थान) के बीच चलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उनके जोनल को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस मिली है। उद्घाटन के बाद ये ट्रेनें स्पेशल के रूप में चलेंगी। नियमित संचालन का टाइम टेबल रेलवे बोर्ड ने जारी करेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन में स्लीपर की 8 बोगियां, जनरल की 13 बोगियां और रसोई यान की 1 बोगी होगी।

उन्होंने दरभंगा-मदार रूट को लेकर कहा कि इस पर दरभंगा से चलकर ट्रेन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, टूंडला, ईदगाह आगरा, भरतपुर, मंडावर महुवा रोड, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़ होते हुए मदार गुजरेगी।

वहीं छपरा-आनंद विहार रूट के तहत छपरा से रवाना होकर ट्रेन सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा होते हुए आनंद विहार को जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी यात्रियों की सुविधा के लिए गोमती नगर स्टेशन से बिहार के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित