लखनऊ , नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय आगामी 25 नवम्बर को अपना 105वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्वविद्यालय उन नौ प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियाँ अर्जित कर संस्थान की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

एलुमनाई फाउंडेशन की चयन समिति ने इन नामों को व्यापक विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया है।

यह सम्मान समारोह लखनऊ विश्वविद्यालय की गौरवशाली विरासत और उसके पूर्व छात्रों द्वारा देश-प्रदेश में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की औपचारिक सराहना का प्रतीक होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि यह पहल वर्तमान छात्रों को भी प्रेरणा देगी, ताकि वे भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकें।

एलुमनाई फाउंडेशन के महासचिव प्रो. सुधीर मेहरोत्रा ने बताया कि सम्मानित होने वाले पूर्व छात्रों में उत्तरप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नाम शामिल है। राज्य की वित्तीय नीतियों को सुदृढ़ बनाने, बजट अनुशासन और आर्थिक पारदर्शिता को बढ़ावा देने में सुरेश खन्ना की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।

उन्होंने बताया कि साहित्य में प्रो. सूर्य प्रकाश दीक्षित को सम्मानित किया जाएगा। प्रो दीक्षित का हिंदी साहित्य, आलोचना और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान राष्ट्रीय स्तर पर अत्यंत प्रभावी माना जाता है। वे समकालीन साहित्यिक विमर्श में एक प्रमुख आवाज़ हैं।

उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वालों में प्रो. जी. जी. सनवाल , परफॉर्मिंग आर्ट्स में डॉ. अनिल रस्तोगी, जस्टिस मनीष कुमार , प्रभु नारायण श्रीवास्तव , सीबीडीटी के सदस्य प्रबोध सेठ , पत्रकार अखिलेश सिंह , आईपीएस लक्ष्मी सिंह के नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित