लखनऊ , नवम्बर 28 -- लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की प्रगति को गति देते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बसन्तकुंज आवासीय योजना के सेक्टर-ए में लगभग 40 एकड़ भूमि मेट्रो डिपो के लिए चिन्हित कर ली है। यह डिपो भविष्य में कॉरिडोर के संचालन, मरम्मत और रोलिंग स्टॉक की पार्किंग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। एलडीए जल्द ही औपचारिकताएँ पूरी कर भूमि का विस्तृत विवरण उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) को सौंपेगा।
शुक्रवार को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यूपीएमआरसी ने 13 अगस्त 2025 को एलडीए को पत्र भेजकर हरदाई रोड के आसपास डिपो निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद बसन्तकुंज योजना में व्यापक पैमाइश और सर्वे कराया गया, जिसमें सेक्टर-ए के दक्षिणी हिस्से में लगभग 40 एकड़ भूमि को सबसे उपयुक्त पाया गया। यह भूमि 60 मीटर और 30 मीटर चौड़े मार्गों से सटी हुई है और इसमें मछली मंडी की भूमि का हिस्सा भी शामिल है।
उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-ए में लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए गए 272 भूखंडों पर आवंटियों को जल्द ही कब्जा दिया जाना है। डिपो के लिए भूमि चयन करते समय एलडीए ने सभी आवंटियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। मेट्रो डिपो हेतु चिन्हित भूमि को इस प्रकार निर्धारित किया गया है कि किसी भी आवंटी के भूखंड पर इसका प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि "सेक्टर-ए के सभी आवंटियों की भूमि पूरी तरह सुरक्षित है, और उन्हें जल्द ही उनका कब्जा प्रदान कर दिया जाएगा।"गौरतलब है कि इस फैसले के बाद लखनऊ मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की संरचनात्मक तैयारियों को नई दिशा मिलेगी। डिपो विकास कार्य न केवल परियोजना की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करेगा, बल्कि मेट्रो संचालन, मेंटेनेंस और यात्री सेवाओं के सुचारु प्रबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित