लखनऊ , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। योगी सरकार के सख्त रवैये के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महानगर इकाई ने बड़ा अभियान चला रखा है। पदाधिकारियों का दावा है कि लखनऊ में करीब 50 हज़ार रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं।
भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी की टीमों ने अब तक राजधानी में 50 हजार से अधिक अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर लिया है। द्विवेदी ने कहा, बड़ी संख्या में अवैध घुसपैठिए रह रहे हैं। हमने एसआईआर अभियान चलाया है, जिसके तहत शेष बचे लोगों को भी जल्द चिन्हित कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए महानगर के हर वार्ड में विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें झुग्गी-झोपड़ियों, किराए के मकानों और संदिग्ध स्थानों पर जाकर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। चिन्हित लोगों की पूरी सूची तैयार कर शीघ्र ही प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप में सौंपी जाएगी ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके।
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2019 में किए गए एक सर्वे में उत्तर प्रदेश सरकार ने माना था कि राज्य में लगभग 10 लाख विदेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या नोएडा, गाज़ियाबाद और लखनऊ में पाई गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित