लखनऊ , जनवरी 04 -- खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में 'समरस मैराथन' का आयोजन 11 जनवरी 2026 (रविवार) को लखनऊ में किया जाएगा। आयोजन को लेकर कुड़ियाघाट (ग्रीन कॉरिडोर रोड) पर रविवार को प्रशासन व आयोजन समिति के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
आयोजकों के अनुसार यह 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ होगी, जिसमें देशभर से पुरुष और महिला धावक भाग ले सकेंगे। अब तक 500 से अधिक पंजीकरण पूरे हो चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल हैं। प्रतियोगिता में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी धावक प्रतिभाग कर सकता है।
मैराथन में प्रतिभागियों की रिपोर्टिंग सुबह 6:00 बजे से होगी, जबकि दौड़ सुबह 7:00 बजे प्रारंभ की जाएगी। आयोजन स्थल कुड़ियाघाट (ग्रीन कॉरिडोर रोड), घंटाघर, लखनऊ तय किया गया है। प्रतिभागियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।
पुरस्कारों की बात करें तो पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये, द्वितीय 5,000 रुपये, तृतीय 3,000 रुपये तथा 7 धावकों को 500-500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी तरह महिला वर्ग में भी कुल 10 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित