लखनऊ , दिसंबर 08 -- लखनऊ की थाना निगोहां पुलिस ने एक युवक की हत्या कर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कारें भी बरामद की हैं, जिनका उपयोग वारदात में किया गया था। इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में सुजीत कुमार श्रीवास्तव (मुख्य अभियुक्त), पिंटू, निवासी बिलरिया टोला नगराम, विनोद, निवासी नगराम, लालू उर्फ नीरस, निवासी ब्राह्मण टोला नगराम, राजू उर्फ राजकुमार, निवासी अम्बा मुर्तियापुर शामिल है। जबकि एक अन्य आरोपी दिलीप यादव फरार बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार 19 नवंबर को निगोहां थाना क्षेत्र में युवक कबीर उर्फ शिव प्रकाश (42) की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। परिवार ने बताया था कि वह 15 नवंबर की शाम घर से निकले थे और फिर लौटकर नहीं आए। जांच के दौरान पुलिस को बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक युवक का जला हुआ शव मिला जिसकी पहचान कबीर उर्फ शिव प्रकाश के रूप में हुई।
शव के पास मिले सबूतों और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने हत्या के मामले को अंजाम देने वालों तक पहुंचने की रणनीति बनाई। इसी क्रम में संदेह के आधार पर कबीर के परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित