लखनऊ , दिसम्बर 05 -- लखनऊ के माउंटफोर्ड इंटर कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा दे रहे कक्षा छह के छात्र की हृदयाघात से मौत हो गई।
आनन फानन में छात्र को महानगर स्थित अस्पताल ले जाया गया लेकिन छात्र को बचाया न जा सका। वही पूरे मसले को लेकर स्कूल प्रशासन की तरफ से अभी कोई बयान सामने नही आया है। 3/702 विकासनगर निवासी संदीप सिंह का पुत्र अमेय (12) माउंटफोर्ड इंटर कॉलेज में कक्षा छह का छात्र है। अमेय की आज स्कूल में अंग्रेजी की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद कॉपी जमा कर वह क्लासरूम से बाहर पानी पीने के लिए आया और वहीं बेहोश होकर गिर गया। छात्र के अचानक नीचे गिरने को देखते लोग उसे उठाने पहुंचे तब तक वह बेहोश था। स्कूल प्रशासन ने पहले छात्र को सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन सफलता न मिली।
आनन फानन में छात्र को महानगर स्थित भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर आधे घण्टे तक डॉक्टरों की टीम ने सीपीआर के साथ अन्य उपाय से छात्र को बचाने की कोशिश की, पर छात्र को बचाया न जा सका।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष शुक्ला के मुताबिक छात्र को बचाने की काफी कोशिश की गई, पर बचाया न जा सका। उन्होंने बताया कि जब छात्र को अस्पताल ले आया गया तो उसी समय उसकी स्थिति काफी गम्भीर थी। उन्होंने बताया कि छात्र की जेब से दो दवा की गोली मिली है, जो मिर्गी के उपचार के काम मे आती है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। परिजनों ने इस बाबत कोई शिकायत नही दर्ज कराई है और शव को लेलर अपने घर को चल दिये।
स्कूल की प्रधानाचार्य जीनू अब्राहम ने बताया कि कक्षा छह सी का छात्र अमेय सिंह विद्यालय मे परीक्षा दे रहा था। परीक्षा खत्म करने के बाद उसने अपनी आंसर शीट कक्ष निरीक्षक को जमा की और उसके बाद ही अपनी सीट पर वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद स्कूल के टीचर्स और अन्य लोगों ने उसे पीसीआर देकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं आया। उसके बाद पास के ही सिविल अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों की संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत हुई है परिवार वालों ने किसी भी तरीके का आरोप नहीं लगाया है। उसका पहले से न्यूरो का इलाज चल रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित