लखनऊ , अक्तूबर 4 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम विज्ञापन के जरिये एक कारोबारी से 57 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला फर्जी निवेश ऐप और नकली सेबी दस्तावेजों के जरिये शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का है। पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई हैपुलिस के अनुसार ठाकुरगंज निवासी गौरव निगम ने बताया कि वह मई 2025 से ग्रो एप के जरिये शेयर ट्रेडिंग कर रहे थे। इस दौरान इंस्टाग्राम पर फाउंटेन आफ थॉट नामक एक विज्ञापन के बहाने उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप की सक्रिय सदस्य सानवी जैन ने गौरव को ' वीवीआईपी ग्रुप' में शामिल किया और धीरे-धीरे शेयर ट्रेडिंग में निवेश के लिए भरोसा जीत लिया।

अगस्त 2025 में सानवी ने गौरव से एचएनडब्लू्प्रो एप डाउनलोड करने को कहा। शुरुआत में 20 हजार रुपये जमा करने पर ऐप पर रकम बढ़ती दिखने लगी। इसके बाद अलग-अलग खातों में रकम जमा कराने को कहा गया। गौरव ने लाखों रुपये ट्रांसफर किए और ऐप पर बैलेंस 1.93 करोड़ रुपये तक दिखाया गया। फर्जी सेबी दस्तावेज और बैंक नोटिफिकेशन भेजकर अधिक निवेश का लालच दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित