लखनऊ , अक्टूबर 05 -- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीबीडी थाना क्षेत्र में रियल एस्टेट कंपनी के निदेशकों पर फर्जी चेक के जरिये जमीन हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है।
बीबीडी थाने में अदालत के आदेश पर देवदीप एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक मौर्य और आकाश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंदिरा नगर निवासी सिद्धार्थ गौतम ने आरोप लगाया है कि मेहौरा गांव स्थित उसकी करीब 4550 वर्गफीट जमीन को मात्र सात लाख 40 हजार रुपये में बेचा गया था। कंपनी के निदेशकों ने उसे भरोसा दिलाया कि भुगतान चेक के जरिए कर दिया जाएगा, लेकिन जब पांच जनवरी 2024 को बैंक में चेक लगाया गया, तो वह बाउंस हो गया।
सिद्धार्थ के मुताबिक, 28 दिसंबर 2023 को रजिस्ट्री हो चुकी थी और सौदे की रकम के रूप में दिया गया चेक उसके दोस्त विवेक सिंह के नाम से बना था, जिसके जरिए कर्ज चुकाया जाना था। लेकिन चेक बाउंस होने के बाद भी अभियुक्तों ने रकम नहीं दी। आरोप है कि निदेशकों ने उक्त जमीन को आगे कई लोगों को बेच दिया।
उन्होंने कहा कि कई बार रुपये मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। सिद्धार्थ का कहना है कि उसने पहले बीबीडी थाने और फिर पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अदालत में प्रार्थनापत्र दाखिल किया। अदालत के आदेश के बाद अब बीबीडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि देवदीप एस्टेट्स के निदेशकों दीपक मौर्य और आकाश वर्मा के खिलाफ पहले भी ठगी और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। गोसांईगंज थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज है, जबकि चिनहट थाने में भी जालसाजी और धमकी देने का मामला दायर किया जा चुका है।
बीबीडी थाना के प्रभारी का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है पूरे मामले जांच की जा रही है जांच के अपरांत जो भी सामने आता है उसके अनुसार से आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित