हमीरपुर , दिसम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र से 55 दिनों से लापता भाजपा नेता को पुलिस ने कल देर रात लखनऊ के दुबग्गा में घर से बरामद किया था जिन्हे शनिवार सुबह सीजेएम कोर्ट में पेश किया।
भाजपा नेता को 16 दिसम्बर को अदालत में पेश करने के मकसद से पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उन्हे स्थानीय एक वृद्धाश्रम में पुलिस की निगरानी में रखा है। वृद्धाश्रम में सीसीटीबी कैमरे की नजर में चौबीस घंटे दो दारोगा चार सिपाहियों की डियूटी लगा दी गयी है। पुलिस के मुताबिक करीब डेढ माह पहले राठ कस्बा स्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान की पेट्रोल पंप व अन्य लोगो में पेट्रोल भरवाने के बाद मारपीट हो गयी थी जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में लेकर छह घंटे बाद कोतवाली से मुक्त कर दिया था।
भाजपा नेता के परिवारीजनों का आरोप था कि उन्हे पुलिस ने गायब कर दिया है। इसके बाद प्रीतम के भाई ने 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट में उनके भाई बीर सिंह ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी। आठ दिसम्बर को हाईकोर्ट नें एसपी डा दीक्षा शर्मा व्यक्तिगत रुप से पेश हुई थी तब कोर्ट ने उनकी बात सुनने के बाद एक सप्ताह का और समय दिया था। शुक्रवार को पुलिस टीम ने प्रीतम को लखनऊ के दुबग्गा स्थित एक आवास में धर दबोचा था।
पुलिस ने सबसे पहले शनिवार सुबह सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने प्रीतम को किसी सुरक्षित स्थान में रखने का आदेश दिया है ताकि सोलह दिसम्बर को उन्हे हाईकोर्ट के सामने पेश किया जा सके। इसलिये स्थानीय वृद्धाश्रम में एक सुरक्षित कमरे में बहत्तर घंटे रखने के निर्देश दिये है। वृद्धाश्रम में भाजपा नेता के कमरे के आसपास चौबीस घंटे दो दारोगा चार सिपाही नियुक्त रहेगे। उनसे मिलने के लिये केवल उनके वकील पुष्पेंद्र कुमार व आलोक कुमार को अनुमति मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित