लखनऊ, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक पूर्व सैनिक के बचत खाते से धोखाधड़ी कर तीन लाख आठ हजार 500 रुपए निकाल लिए।
सेना से रिटायर्ड गुलजार राम ने बताया कि यह ट्रांजैक्शन तीन बार उनके खाते से बिना अनुमति के किया गया। घटना के समय वे अपने परिवार के साथ लखनऊ में थे। उन्होंने सात जुलाई को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, मुरादाबाद जा रहे सरकारी कर्मचारी सचिन यादव के साथ भी यूपीआई घोटाले की घटना सामने आई है। 29 सितंबर को ट्रेन में यात्रा करते हुए उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के खातों से कुल एक लाख 41 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई। सचिन यादव ने तत्काल मुरादाबाद की साइबर पुलिस और लखनऊ के हजरतगंज साइबर ऑफिस में दोनों जगह शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित