लखनऊ , नवम्बर 12 -- लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। एक के बाद एक कई विस्फोटों से आसपास का इलाका दहल उठा। नगराम के छतौनी रोड पर खेतों में स्थित इस फैक्ट्री में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही थाना नगराम की पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ और अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना इशरत अली की वैध लाइसेंसधारी पटाखा फैक्ट्री में हुई है, जिसके भंडारण एवं निर्माण का लाइसेंस वर्ष 2027 तक वैध है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि फैक्ट्री के आसपास खेतों में पराली जलाने के दौरान उठी चिंगारी भंडारण स्थल तक पहुँच गई, जिससे वहाँ रखे पटाखों में अचानक आग लग गई और विस्फोट की आवाजें गूंज उठीं। देखते ही देखते लपटें दूर तक फैल गईं और आस-पास के खेतों की पराली भी आग की चपेट में आ गई।

शुरुआत में घटना के दौरान एक युवती और एक बच्ची के घायल होने की सूचना आई थी, लेकिन पुलिस इससे इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि आग के फैलाव के बावजूद समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। बाद में मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) लखनऊ ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित