लखनऊ, सितम्बर 30 -- स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने और छोटे नगर निकायों को सशक्त बनाने के लिए "स्वच्छ शहर जोड़ी पहल" के तहत मंगलवार को लखनऊ नगर निगम और नगर पंचायत रसूलाबाद के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया। इस साझेदारी से रसूलाबाद की स्वच्छता व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, मंडल कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका यादव सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं रसूलाबाद से सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर, चेयरमैन गजाला अंसारी, एडीएम उन्नाव अमिताभ यादव, अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा और नगर पंचायत के पार्षदगण विशेष रूप से शामिल हुए।
एमओयू के तहत लखनऊ नगर निगम, रसूलाबाद को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़क सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवर व्यवस्था और पेयजल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग देगा। इसके साथ ही स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
खर्कवाल ने कहा, "यह साझेदारी एक मिशन की तरह है। रसूलाबाद को हमारी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा ताकि उसकी स्वच्छता रैंकिंग में सुधार हो सके।" स्वच्छ शहर जोड़ी पहल का मकसद बड़े शहरों के अनुभव और संसाधनों को छोटे शहरों तक पहुँचाना है। इससे स्थानीय निकायों की क्षमता बढ़ेगी और स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होगा। लखनऊ का वर्षों का अनुभव अब रसूलाबाद जैसे छोटे नगर को मजबूती देगा।
रसूलाबाद की चेयरमैन गजाला अंसारी ने कहा, "यह हमारे लिए बड़ा अवसर है। लखनऊ नगर निगम के मार्गदर्शन से हम निश्चित ही स्वच्छता के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचेंगे।" विधायक बंबा लाल दिवाकर ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में "एक नया अध्याय" करार दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित