लखनऊ , अक्टूबर 15 -- लखनऊ को जल्द ही एक और भव्य पहचान मिलने जा रही है। बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जे में लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा "राष्ट्र प्रेरणा स्थल" दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसी महान विभूतियों के जीवन प्रसंगों का लाइव चित्रण प्रदर्शित किया जाएगा।

लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को प्रेरणा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 65 एकड़ में फैले इस स्थल को कमल के फूल की आकृति में डिजाइन किया गया है। परिसर में म्यूजियम ब्लॉक, मेडिटेशन सेंटर, तीन हैलीपैड, पांच टॉयलेट ब्लॉक, पाथवे और बड़े आयोजनों के लिए विशाल स्टेज एरिया विकसित किया गया है। सिविल कार्यों का 95 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है और वर्तमान में म्यूजियम क्यूरेशन का काम चल रहा है।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि म्यूजियम क्यूरेशन का कार्य पैन इंटेल कॉम कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है। उनकी टीम ने कोलकाता, जयपुर सहित कई शहरों में जाकर तीनों विभूतियों के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक तथ्य संकलित किए हैं। इसके लिए संबंधित इतिहासकारों, लेखकों और परिजनों से साक्षात्कार भी किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित