लखनऊ , जनवरी 25 -- जिला गंगा समिति, लखनऊ के जिला परियोजना अधिकारी शिवांग वर्मा को नदी संरक्षण एवं जन-जागरूकता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए गणतंत्र दिवस परेड 2026 के अवसर पर नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा शिवांग वर्मा का चयन 'वॉटर वॉरियर' के रूप में किया गया है। वर्तमान में जिला गंगा समिति, लखनऊ के साथ जिला परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत शिवांग वर्मा गोमती नदी के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये बड़े पैमाने पर जन-जागरूकता अभियानों में सक्रिय रूप से संलग्न रहे हैं। उनके प्रयासों का मुख्य फोकस व्यवहार परिवर्तन, सामुदायिक सहभागिता और नदी-केंद्रित पर्यावरणीय उत्तरदायित्व पर रहा है। यह कार्य जिला मजिस्ट्रेट, लखनऊ विशाख जी के मार्गदर्शन तथा प्रभागीय वन अधिकारी, लखनऊ सितांशु पांडेय के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में किया जा रहा है।

गोमती नदी के अतिरिक्त, शिवांग वर्मा ने कुकरैल नदी से जुड़े जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रमों का नेतृत्व एवं सहयोग भी किया है, जिनमें शहरी और अर्ध-शहरी परिदृश्यों में नदी-आर्द्रभूमि के समन्वित संरक्षण की आवश्यकता और इसके पारिस्थितिक महत्व पर विशेष बल दिया गया। उनके प्रयासों में युवाओं की भागीदारी, नागरिक स्वामित्व और विभागीय समन्वय को निरंतर प्राथमिकता दी गई है।

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मान्यता प्राप्त शिवांग वर्मा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के धारक हैं तथा उन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा भारत के 10 युवा प्रेरणादायक नेताओं में भी सूचीबद्ध किया गया है। यह सम्मान पर्यावरणीय शासन और जल संरक्षण के प्रति उनके नवाचारी दृष्टिकोण एवं नेतृत्व को मान्यता देता है।

गणतंत्र दिवस के दौरान, शिवांग वर्मा जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ एक संवाद में भी भाग लेंगे, जहाँ वे लखनऊ से जुड़े जमीनी अनुभव, व्यवहारिक अंतर्दृष्टियाँ और समुदाय-आधारित नदी संरक्षण मॉडलों को साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित