लखनऊ, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में तीन युवकों के हथियारनुमा राइफल के साथ देर रात गलियों में घूमने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना 23 सितम्बर की रात की है, जिसका फुटेज कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
न्यू हैदरगंज वार्ड की रीफा कॉलोनी में तीन युवक एके-47 जैसी दिखने वाली राइफल लेकर टॉर्च की रोशनी से घर-घर झाँकते दिखाई दिए। स्थानीय ने फुटेज देखकर इसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं और अफवाहें फैल गईं।
ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि फुटेज की जांच में पता चला है कि उस रात किसी मामले की तहकीकात के सिलसिले में कन्नौज से आई पुलिस टीम क्षेत्र में मौजूद थी, जिसकी जानकारी स्थानीय थाने को नहीं दी गई थी। उन्होंने अपील की कि लोग किसी भी संदिग्ध हलचल की खबर तुरंत पुलिस को दें और बिना पुष्टि के वीडियो या संदेश साझा कर अनावश्यक भ्रम न फैलाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित